राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सेवा संघ शाखा अल्मोड़ा की बैठक संपन्न

खबर शेयर करें

रिपोर्ट- एस आर चंद्रा

भिकियासैंण | यहाँ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सेवा संघ शाखा अल्मोड़ा की पहली बैठक सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
बैठक में औषधियों की गुणवत्ता एवं रोगियों को अच्छी पैकेजिंग में औषधियों को उपलब्ध करवाने, किसी विषय विशेषज्ञ द्वारा सेमिनार, संभाषा सभा में रक्तमोक्षण और अग्नि कर्म पर कार्यशाला का प्रस्ताव पास किया गया | कोविड-19 ड्यूटी मैं चेक पोस्ट पर कार्य कर रहे चिकित्सा अधिकारियों की समस्याओं एवं चेकपोस्ट ड्यूटी को समाप्त करने हेतु जिलाधिकारी से वार्ता एवं चिकित्सा अधिकारियों को वर्तमान में आकस्मिक अवकाश की रोक को समाप्त करने के साथ प्रत्येक विकासखंड में बृहद चिकित्सा शिविर एवं संघ अधिवेशन व कार्यकारिणी की बैठक करने का निर्णय लिया गया |

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बारिश का कहर...गधेरे उफान पर, कई दुकानें व घर मलबे के चपेट में, लोगों ने भागकर बचाई जान

चिकित्सालयों में फर्नीचर इत्यादि की समस्याओं को दूर करने के साथ राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय आयुष विंग में कार्य कर रहे हैं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की मूलभूत समस्याओं को दूर कर आयुष विंग को सम्मानजनक स्थान दिलाने तथा इस वर्ष न्यूनतम पांच आयुर्वेदिक चिकित्सालयों हेतु भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान कर भूमि उपलब्ध करवाने एवं जहाँ जहाँ भूमि है वहां भवन हीन चिकित्सालयों को बजट उपलब्ध करवाकर स्वयं के भवन में स्थापित करना और इस वर्ष बसंतपुर, डीनापानी,झुपुलचौरा,स्यूनराकोट,देवलीखेत,कांकडीघाट के जमीन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ अजीत तिवारी,सचिव डॉ जितेंद्र पपनोई, डॉ रजनी बाला, डॉ. अनुपमा ,डॉ.शोएब अली ,डॉ रत्ना त्रिपाठी , डॉ.योगेश कुमार,डॉ वंदना जोशी ,डॉ मुकेश कुमार गुप्ता ,डॉ.रितु विश्वकर्मा,डॉ ऋचा चौहान सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन संघ के मीडिया सचिव डॉ मुकेश कुमार गुप्ता किया उन्होंने यह भी बताया कि अगली आमसभा की बैठक चौखुटिया में करने का भी प्रस्ताव बैठक में पास किया गया है |

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119