डोर-टू-डोर अभियान से बढ़ी दुग्ध संघ की सदस्यता, ग्रामीणों में सहकारिता के प्रति बढ़ा विश्वास
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में स्थापना दिवस रजत जयंती के अवसर पर चलाया गया डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान उल्लेखनीय रूप से सफल रहा।
अभियान के तहत 150 दुग्ध समितियों में घर-घर जाकर दुग्ध उत्पादकों को सहकारी सदस्यता से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित लक्ष्य से अधिक 151 नए दुग्ध उत्पादक समिति से जुड़े, जिससे संघ की सदस्य संख्या 34,453 से बढ़कर 34,604 हो गई।
अभियान के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों ने गांव-गांव जाकर दुग्ध उत्पादकों को सहकारी समितियों से जुड़ने के लाभ, पारदर्शी मूल्य भुगतान प्रणाली, तकनीकी सहयोग और प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही, संघ द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
दुग्ध उत्पादकों ने सहकारिता आधारित श्वेत क्रांति में सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए इस पहल का स्वागत किया। उपभोक्ताओं को भी आँचल उत्पादों की गुणवत्ता, शुद्धता और पौष्टिकता के प्रति जागरूक किया गया।
अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि यह अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादकों को उचित मूल्य, तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएँ निरंतर उपलब्ध कराई जा रही हैं। आगामी समय में इस अभियान को और विस्तारित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक उत्पादक आत्मनिर्भर बन सकें।
अभियान में वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, संजय सिंह भाकुनी, सुभाष बाबू, गीता ओझा, कृपाल सिंह, राजेन्द्र दुम्का, शांति कोरंगा, मुन्नी आर्या, मोहन जोशी, कमलेश कुमार, रमेश मेहता, रमेश आर्या, विपिन तिवारी, हेमन्त पाल, मीना रौतेला समेत बड़ी संख्या में दुग्ध समितियों के सदस्य, सुपरवाइजर व दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ठेकेदारी करने वाला युवक तीन माह से लापता, मासूम बेटियां हाथों में पोस्टर लिए खोज रहीं पिता को
भालू के हमले में महिला की मौत, क्षेत्र में दहशत -ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतज़ाम व मुआवजे की उठाई मांग