ठेकेदारी करने वाला युवक तीन माह से लापता, मासूम बेटियां हाथों में पोस्टर लिए खोज रहीं पिता को

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। पंतनगर में ठेकेदारी का काम करने वाला एक युवक तीन माह से रहस्यमय तरीके से लापता है। पिता का कोई सुराग न मिलने पर अब उसकी दो मासूम बेटियां अपने चाचा के साथ उसकी तलाश में निकल पड़ी हैं। दोनों बच्चियां हाथों में पिता की तस्वीर लिए सड़क-सड़क घूमकर लोगों से उनके बारे में पूछ रही हैं।

जानकारी के अनुसार, महादनपुर सिहुलिया सुकरौली बाजार थाना हाटा, कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) निवासी शत्रुघ्न मदेशिया पंतनगर में पत्नी किरन और दो पुत्रियों के साथ रहकर ठेकेदारी का काम करते थे। करीब तीन माह पहले वह पत्नी को ससुराल छोड़ने के लिए कुशीनगर गए थे। दो दिन ससुराल में रुकने के बाद वह वापस पंतनगर के लिए निकले, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक 8.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो मामला पुलिस तक पहुंचा। जांच के दौरान शत्रुघ्न का मोबाइल और पर्स अयोध्या-कुशीनगर मार्ग पर मिला, जिसके बाद यूपी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारंभ -46.24 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

बावजूद इसके उनका कोई सुराग नहीं मिला। अब उनकी बड़ी बेटी अनुष्का (कक्षा 7) और छोटी बेटी (कक्षा 3) अपने चाचा भानू के साथ पिता की तलाश में जुटी हैं। दोनों ने बताया कि वे पिछले तीन महीनों से कुशीनगर, अयोध्या और पंजाब में भी खोज कर चुके हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन का फर्जी वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंटों पर सख्त रुख, केवल आधिकारिक साइट से ही करें बुकिंग

अब वे रुद्रपुर पहुंचे हैं और रोडवेज स्टेशन, डीडी चौक सहित शहर के विभिन्न इलाकों में हाथों में “पापा कहां हो?” लिखे पोस्टर लेकर पिता की तलाश कर रही हैं। दोनों बच्चियों की आंखों में अपने पिता को पाने की उम्मीद अब भी जिंदा है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119