ब्याज पर अवैध रूप से पैसा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

हल्द्वानी। हल्द्वानी में तेजी से बढ़ते अवैध सूदखोरी के कारोबार के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने कड़ा रुख अपनाते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भेजा। एसडीएम के माध्यम से भेजे गए इस ज्ञापन में यूनियन ने मांग की है कि शहर में चल रहे ब्याज पर अवैध रूप से पैसा देने के कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि कई लोग अत्यधिक ब्याज दरों पर रकम दे रहे हैं, और जब पैसा समय पर नहीं लौटाया जाता तो संबंधित व्यक्तियों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। इससे आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। यूनियन ने आरोप लगाया कि ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।
किसान यूनियन ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाए, पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और अवैध ब्याजखोरों पर कड़ी कार्रवाई हो।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महासचिव मुकेश बिष्ट, जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर, नवीन पांडे, बलवंत सिंह राणा, नेहा बिष्ट, रेखा सिंह, लक्ष्मी नारायण, शशि गुप्ता, रोहित दिवाकर, राजेशपाल सिंह ठाकुर, निशा आर्या और आरेंद्र शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com