अधेड़ महिला को सम्मोहित कर ठगों ने जेवर उड़ाए
-पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं
बनबसा। शुक्रवार देर शाम चंदनी ग्राम सभा की अधेड़ महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्रवार सांय चंदनी गांव निवासी 58 वर्षीय रुक्मणी देवी को सोने के आभूषण पहने देख कर बैंक आफ बड़ौदा के निकट कुछ युवक उसके पीछे लग गए। उन्होंने महिला से कहा कि उनके बैग में लाखों रुपये हैं, lकुछ लोग उनके पीछे पड़े हैं। रुक्मणी देवी को सम्मोहित कर बातों में उलझा कर युवकों ने महिला के आभूषण लेकर उन्हें अपना बैग थमा दिया, जिसके बाद वे गायब हो गए।
वहीं थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि मामले के संज्ञान में आने पर मामले की जांच की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। पीड़ित महिला की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आयी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com