मांगों को लेकर डीएम से मिलेंगे खनन व्यवसायी
मोटाहल्दू। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की बेरीपड़ाव में हुई बैठक में सभी 11 गेटों के प्रतिनिधियों समेत तमाम व्यवसाइयो ने प्रतिभाग किया। समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में सभी गेटों के प्रतिनिधियों ने आगामी सत्र में गौला को चलाने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में निजी फिटनेस सेंटर में चल रही धांधली के खिलाफ रणनीति बनाए जाने के साथ ही प्रत्येक निकासी गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने, खनन कारोबारियों को उचित भाड़ा दिए जाने की मांग की गई।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उक्त मांगों पर विचार नहीं किया गया तो खनन कार्य में लगे वाहन खनन कार्य नहीं करेंगे। निर्णय लिया गया कि खनन व्यवसाइयों की उक्त मांगों को लेकर जल्द एक शिष्टमंडल खनन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेगा। बैठक में समिति के महामंत्री जीवन कबडवाल, हेमचंद दुर्गापाल, वीरेंद्र दानू, कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, नवीन चंद्र जोशी, लक्ष्मण पांडे, गणेश बिरखानी आदि ने अपने विचार रखे। इस दौरान इंद्र सिंह नयाल ,हरीश काण्डपाल, बंसी भट्ट, खष्टी उपाध्याय, पूरन पाठक, अमित भट्ट, नरेंद्र कार्की, मनोज बिष्ट, हरीश दानू, गोविंद दानू, पंकज दानू, भगवान धामी, नरेंद्र राणा, रमेश कांडपाल आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com