खनन वाहनों के लिए नियमों में बदलाव को लेकर खनन व्यापारियों का आरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गौला व नंधौर में चलने वाले खनन वाहनों के लिए नियमों में बदलाव को लेकर खनन व्यापारी परिवहन कार्यालय में धरने पर बैठ गए। परिवहन विभाग की ओर से लागू की जाने वाली बंदिशों पर रोक लगाने और पूर्व में चल रही व्यवस्थाओं को जारी रखने की मांग की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के पदाधिकारी व सदस्य परिवहन संभागीय कार्यालय हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।

उनका कहना था कि परिवहन विभाग के नियमों में बदलाव करने से कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कारोबारियों ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन करने की बात भी कही। परिवहन अधिकारी संदीप सैनी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों में समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, महामंत्री जीवन कबड़वाल, सचिव इंद्र सिंह नयाल, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, भगवान दामी, कैलाश भट्ट, जीवन बोरा, सुरेश जोशी, रविंद्र कोरंगा, नरेंद्र राणा, नफीस चौधरी, सुरजीत सिंह, फहीम खान, विजय बिष्ट, हरीश सुयाल, मनोज दानू, ललित दानू, राजू चौबे, मोहन भट्ट, कमल बिष्ट, पवन पाठक, हरीश कांडपाल शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119