खनन कारोबारियों ने किया वाहनों की फिटेनस निजी हाथों में सौंपने का विरोध

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। वाहनों की फिटनेस का काम निजी कंपनी को सौंपने की तैयारी से खनन कारोबारियों में रोष है। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति से जुड़े कारोबारियों ने मामले में परिवहन मंत्री का पुतला फूंका। शनिवार को गौला गेट में प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट व धर्मेंद्र सिंह मेहरा ने कहा कि परिवहन मंत्री वाहनों की फिटनेस प्राइवेट सेक्टर में देकर वाहन स्वामियों का उत्पीड़न करना चाहते हैं।

पहले ही वाहनों को लेकर इतने नियम लागू कर दिए गए हैं कि वाहन स्वामियों की आर्थिक स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि वाहनों की फिटनेस का काम प्राइवेट हाथों में देने से कमीशन खोरी और बढ़ेगी। कारोबारियों ने कहा कि सरकार ने अपनी नीति नहीं बदली तो खनन कारोबारी सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। इस दौरान रोहित शाह, जगमोहन सिंह मेहरा, हरीश भंडारी, नरेंद्र बगड़वाल, पंकज जोशी, उमेश तिवारी, योगेंद्र बिष्ट, राजेश बिष्ट, हरीश चंद आदि मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  घर से बाहर गई किशोरी रहस्यमय तरीके से लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119