अस्पताल में एक्सरे मशीन चालू न होने पर मंत्री ने जताई कड़ी नाराजगी

खबर शेयर करें

कोविड प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने शनिवार की सांय सीएचसी भीमताल का किया औचक निरीक्षण
रविवार को पुनः सीएचसी का करेंगे निरीक्षण

भीमताल। कोविड प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने शनिवार की शाम को भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरा अस्पताल में रखे एक्सरे मशीन की जानकारी लेने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें अभी मशीन स्थापित नहीं होने की जानकारी दी। जिस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुये अस्पताल सीएमएस डा.एनसी तिवारी को फोन पर मशीन कब तक स्थापित होगी की जानकारी ली। जिस पर सीएमएस ने मंत्री को बताया कि एक्सरे मशीन स्थापित हो चुकी है। टैक्नीशियन कोरोना संक्रांति होने के चलते एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने  कहा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए। एक्सरे मशीन कक्ष में ताला लगा होने के चलते वह उसका निरीक्षण भी नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि वह रविवार की शाम को संयुक्त मजिस्ट्रेट के साथ अस्पताल का पुनः निरीक्षण करेंगे। कहा उन्हें निरीक्षण के दौरान एक्सरे मशीन स्थापित मिलनी चाहिए। उन्होंने सीएमओ से भी दूरभाष पर वार्ता कर एक्सरे मशीन को जल्द चालू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वैक्सीन मिलते ही भीमताल में भी 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण शुरू हो जायेगा। इसके लिए उन्होंने अस्पताल प्रशासन से सभी तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिये। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भीमताल में बढ़ते पेयजल की समस्या समाधान के लिए नलकूपों को आपस में इंटरकनेक्ट करने की मांग की। यहां भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप पाठक, पूर्व चेयरमैन राजेश नेगी, पंकज जोशी, खीमा शर्मा, गोविंद नेगी, मुकेश पलड़िया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119