औद्योगिक विकास मंत्री ने दन्या के निकट ध्याड़ी में मोटर मार्ग का किया अनावरण
एसआर चंद्रा
भिकियासैंण। सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्य एवं मध्य उद्यम मंत्री मा0 गणेश जोशी अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज दन्या के निकट ध्याड़ी पहुॅचकर शहीद लांसनायक दिनेश सिंह कैड़ा के नाम ध्याड़ी-मिरगांव-मानेसर सड़क मोटर मार्ग लम्बाई 10 किमी0 का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने शहीद के माता-पिता को भी सम्मानित किया।
मंत्री ने शहीद के माता पिता को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और प्रथम विश्व युद्ध से लेकर कारगिल तक उत्तराखंड के वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है। उत्तराखंड की पवित्र भूमि वीर जवानों की है और यह गांव ऐसा है जहां पर प्रत्येक परिवार का व्यक्ति सेना में है, यह हम सब के लिए गर्व का विषय है।
उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिक कल्याण विभाग सैन्यधाम निर्माण के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने सैन्य सहित सम्मान यात्रा की तैयारियों के विषय में लोगो को बताया। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान प्रत्येक शहीद परिवार के घर जाकर उनके आंगन की पवित्र मिट्टी सैन्यधाम में लाई जाएगी और सैन्यधाम के निर्माण में इस मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि 21 अक्टूबर को चमोली के सवाड़ में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com