नाबालिग कार चालक ने स्कूटी सवार को रौदा, कार व स्कूटी के परखच्चे उड़े

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी-रामपुर रोड हाईवे पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार एक्सयूवी 500 ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। हादसे के बाद कार हवा में उछलते हुए एक बड़े पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। जबकि नाबालिग चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

जानकारी के अनुसार किशनपुर गुरुद्वारा रामपुर रोड निवासी 36 वर्षीय सागर नेगी स्कूटी से मुख्य मार्ग पर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग परिसर के पास हल्द्वानी की दिशा से आ रही एक्सयूवी 500 ने उन्हें चपेट में ले लिया। स्कूटी वाहन के आगे फंस गई और चालक का नियंत्रण छूटने से एक्सयूवी 150 मीटर तक स्कूटी और स्कूटी सवार युवक को घसीटते हुए चली गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक्सयूवी पलटते हुए सोबन सिंह नेगी के जनरल स्टोर के पास लगे पेड़ से टकरा गई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पेड़ जड़ से उखड़कर झुक गया और वाहन की स्टेपनी पेड़ पर लटक गई, और कार का एक पहिया पास ही खेत में जा गिरा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुसखबरी : अब तीन हजार के पास से एनएचएआई के टोल प्लाजा पर पूरे साल टोल फ्री

स्कूटी पूरी तरह से पिचक गई थी और स्कूटी सवार युवक सागर नेगी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए निजी अस्पताल रेफर किया। उपचार के दौरान स्कूटी सवार युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं कार में एयरबैग खुलने से नाबालिग चालक बेहोश हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इधर टीपीनगर चौकी प्रभारी जगदीप सिंह ने बताया कि नाबालिग चालक का उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल में किया गया और उसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी हल्द्वानी राजेश यादव ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119