घर से बिना बताए लापता हुए बीडीसी मेंबर के पति की गुमशुदगी दर्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बीते शुक्रवार को घर से बिना बताए लापता हुए बीडीसी मेंबर के पति की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फतेहपुर गुजरौड़ा मुखानी निवासी नरेश लाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उनके बड़े भाई नंदन राम बीडीसी मेंबर पति हैं।

बीते शुक्रवार (11 सितंबर) को वह की शाम सात बजे वह बसानी की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन तब से वह वापस नहीं आए। उनके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा। परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर उनकी सकुशलता की गुहार लगाई है। पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119