बागेश्वर से गुमशुदा नाबालिक दिल्ली के पटेल नगर से बरामद

खबर शेयर करें

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिका को दिल्ली के पटेल नगर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी ने लिखित तहरीर देते हुए कहा कि उनकी 14 वर्ष पुत्री विगत 30 सितंबर को अपने नाना के घर से बिना बताये कही चली गयी। जो न तो घर आई और न ही किसी रिश्तेदारों के यहां गई। कई जगह खोजबीन करने पर वे चिंतित हो गए। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत किया। जिसके बाद खोजबीन शुरू कर दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक -कहा, आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोडना सही नहीं

पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके के निर्देश के बाद पुलिस टीम गठित की गयी।  पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश करते हुए  गुमशुदा को 2 अक्टूबर को दिल्ली के पटेल नगर से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि गुमशुदा नाबालिका से किसी भी प्रकार का अपराध कारित नही हुई है। गुमशुदा नाबालिका की सीडब्ल्यूसी के समक्ष काउंसलिंग करायी गयी । जिसके बाद उसे  उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119