लापता एसडीएम चन्याल शिमला में मिले

खबर शेयर करें

चंपावत। लापता उप जिलाधिकारी सदर अनिल चन्याल के हिमाचल प्रदेश के शिमला में पाये जाने की खबर है। ज्ञातव्य है कि उप जिलाधिकारी सदर विगत सोमवार को अचानक गायब हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम ने रविवार की सायं जीआईसी चौक से सब्जी खरीदी और परचून की दुकान से सामान खरीदा। सोमवार को उनके कार्यालय में न आने के बाद उनकी खोजबीन की गई। जिला प्रशासन के काफी खोजबीन के बाद एसडीएम के बारे में जानकारी न मिलने पर जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त को एसडीएम के गुम होने की सूचना दी। सूचना पर मंडलायुक्त ने एसडीएम की गुमशुदगी दर्ज करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम के यहां नियुक्त पीआरडी जवान के माध्यम से कोतवाली चंपावत में एसडीएम की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस व आपात दस्ते की टीम ने उनकी खोजबीन नदी, नालों व अन्य जगहों में की। मंगलवार सुबह तक पुलिस व अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा खोजबीन की जा रही थी। दस बजे के आसपास गुमशुदा एसडीएम ने जिलाधिकारी को खुद फोन कर हिमांचल चले जाने तथा स्वास्थ्य खराब होने के कारण प्रशासन को सूचना दिये बिना ही इलाज के लिए जाने की जिलाधिकारी को सुचना दी। ज्ञात हुआ है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों की टीम एसडीएम को लाने के लिए हिमाचल प्रदेश रवाना हो गई है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रानीखेत जा रहा टैक्सी वाहन बीच सड़क पर पलटा, मची चीख-पुकार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119