लापता किशोरी साढ़े तीन माह बाद पुणे में मिली

पिथौरागढ़। अस्कोट क्षेत्र से लापता एक 17 वर्षीय किशोरी साढ़े तीन माह बाद पुणे से बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक बीते छह नवंबर को एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर सूचना दी कि उनकी बेटी बिना बताए कहीं चली गई है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा।
एसपी रेखा यादव के निर्देश में पुलिस ने जांच शुरू की। सर्विलांस की मदद से पुलिस को किशोरी के पुणे होने की सूचना मिली। अस्कोट एसएचओ केएस रावत के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर किशोरी को सकुशल बरामद किया और यहां लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। टीम में बसंत पंत, हेड कांस्टेबल हेम चंद्र सिंह, पंकज पंगरिया, कांस्टेबल ध्रुव सिंह, प्रेमा मेहता, हेम चन्द्र सिंह, कमल तुलेरा शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com