विधायक भूपाल राम टम्टा ने शहीद की बेवा बिमला को साल ओढ़ाकर किया सम्मानित
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
थराली चमोली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत इस विकासखंड के अंतर्गत चेपड़ो गांव के अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने शहीद की बेवा बिमला देवी को साल उड़ा कर सम्मानित किया।
रविवार को दोपहर चेपड़ो स्थित अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी के शहीद स्मारक पर क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक के अलावा शहीद की पत्नी बिमला देवी, थराली की नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, पार्षद कृष्णपाल गुसाईं, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, महामंत्री गिरीश चमोला, भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र भारती, युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष आशीष थपलियाल, भानूप्रकाश फर्स्वाण,विक्रम सिंह राता, गंगा सिंह बिष्ट, केडी पंत,चेपड़ो की ग्राम प्रधान सीमा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह रावत, महिला मंगल दल की अध्यक्ष नीलम शाह, केदार दत्त जोशी,मदन सिंह सहित तमाम लोगों ने स्मारक पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक टम्टा ने शहीद की बेवा बिमला देवी को साल उड़ा कर सम्मानित करते हुए कहा कि शहीद की शहादत आज भी पिंडर घाटी के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनी हुई हैं। और लंबे समय तक बनी रहेगी।इस अवसर पर स्मारक स्थल के आसपास वृक्षारोपण भी किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com