पैरालीगल वालंटियर्स की मासिक बैठक संपन्न-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 2 जून। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में व जनपद न्यायधीश के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा रवि शंकर मिश्रा द्वारा पैरालीगल वालंटियर्स की मासिक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक पीएलवी द्वारा मई माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई । उनके द्वारा समस्त पीएलवी से माह-जून में नशा के विरूद्घ अभियान चलाने एवम आम लोगों को एकत्रित कर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुःखद...सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत  


उनके द्वारा राज्य पुलिस शिकायत प्रकोष्ठ और जिला पुलिस शिकायत प्रकोष्ठ के बारे में विस्तार से बताया गया और शिकायत दर्ज किए जा सकने वाले मामलों के बारे में भी विस्तार से बताया। सभी पी.एल वी को निर्देश दिया गया कि वे आम लोगो को इन शिकायत प्रकोष्ठ के बारे में जानकारी देकर जागरुक करे और उन क्षेत्रों में जाये जहा अनुसूचित जनजाति के लोग रहते है उनसे वार्ता करे और उनकी समस्याओं के समाधान हेतू प्रयास करे।

                     उन्होंने पीएलवी द्वारा किए गए कार्यों को प्रतिदिन ऑनलाइन भेजने और सफलता की कहानी भी समय पर जमा करने के निर्देश दिए गए।

मासिक बैठक का संचालन कविता जोशी द्वारा किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119