मनसा देवी मंदिर में हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने से अफरा-तफरी -छह श्रद्धालुओं की मौत 35 से अधिक लोग घायल

हरिद्वार। रविवार को हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। मंदिर मार्ग पर अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने से अफरा-तफरी मच गई, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ की स्थिति बन गई। इस हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की कि मंदिर में भारी भीड़ के कारण तार गिरने की घटना के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि वह स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हादसे में घायल कुल 35 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लाया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
“हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com