चोरगलिया के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने लालकुआं विधायक खिलाफ दी तहरीर

खबर शेयर करें

चोरगलिया /हल्द्वानी। चोरगलिया क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट व उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ चोरगलिया क्षेत्र में अराजकता फैलाने, शांति भंग करने, अभद्रता करने और पुलिस में फर्जी प्रार्थना पत्र देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ चोरगलिया थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

दी गई तहरीर में ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कहा कि लालकुआं के विधायक मोहन सिंह बिष्ट एवं उनके समर्थकों ने अराजकता फैलाते हुए क्षेत्र की शांति भंग की। क्षेत्र का माहौल खराब कर जनप्रतिनिधियों, मातृशक्ति तथा आम जनता के साथ अभद्रता की तथा फर्जी गवाह बनाकर झूठी एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की है। इसलिए विधायक मोहन सिंह बिष्ट एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध प्राथमिक रिपोर्ट अभियोग पंजीकृत करते हुए सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार आशा नौटियाल 5629 वोटो से जीती

विदित रहे कि 27 अक्टूबर को चोरगलिया में दुग्ध समिति के बोनस वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र से पशु चिकित्सक की तैनाती हटाने को लेकर कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया था। ग्रामीणों ने बोनस वितरण में आए लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट के समक्ष उक्त मामले को लेकर कड़ा विरोध जताया था। इस दौरान हंगामा कर रहे ग्रामीण जोरदार नारेबाजी करते हुए विधायक के काफिले के आगे लेट गए। इस मामले में विधायक एवं उनके समर्थकों के साथ गाली-गलौच किए जाने, मारपीट करने के प्रयास तथा विधायक की गाड़ी के आगे लेटने तथा उनके वाहन को क्षतिग्रस्त किए जाने समेत अनेक धाराओं में भुवन पोखरिया व अन्य दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, साथ ही इस मामले में दस गवाह भी बनाए गए, लेकिन बाद में बड़े ही नाटकीय ढंग से दो गवाहों ने पलटी मार ली। उनका कहना था कि वह दबाव में गवाह बने थे।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हादसे में मृतक उपनल कर्मी के आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक -दुर्घटना बीमा के 50 लाख रुपए भी मिलेंगे

इधर चोरगलिया थाने में तहरीर देने वालों में भुवन पोखरिया, कमलेश दुर्गापाल, भावना बजेटा, नंदन सिंह बोरा, राजेंद्र जांगी, दीपक आर्य, सुरेश कोहली समेत कई क्षेत्रवासी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119