मोटाहल्दू एवं बिंदुखत्ता में कोरोना से 2 लोगों की मौत
हल्द्वानी:- क्षेत्र में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां मोटाहल्दू निवासी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते एसटीएच चिकित्सालय में मौत हो गई। वहीं बिन्दुखत्ता निवासी व्यक्ति की भी कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। प्रशासन द्वारा बिन्दुखत्ता के 2 क्षेत्रों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है। तथा जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से मौत हुई है वहां 56 लोगों के सैंपल लिए हैं। शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में लालकुआं, बिन्दुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र में 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बिंदुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम निवासी व्यक्ति की रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद उपचार के दौरान गत दिवस निधन हो गया। 50 वर्षीय उक्त व्यक्ति के निधन से परिवार में कोहराम मच गया। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उक्त क्षेत्र में 26 लोगों की कोरोना जांच की। एक व्यक्ति की रेंडम जांच की गई तो बिन्दुखत्ता निवासी उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा घोड़ानाला क्षेत्र में जहां 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं उक्त क्षेत्र को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com