मोटाहल्दू, लालकुआं, कालाढूंगी और मुखानी पुलिस ने पांच शराब, चरस और स्मैक के तस्कर पकड़े

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान कोतवाली लालकुआं, कालाढूंगी और मुखानी पुलिस ने 5 तस्करों को अवैध शराब, चरस और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। लालकुआं पुलिस मोटाहल्दू क्षेत्र में गश्त के दौरान जयपुरखीमा ट्यूबवेल के पास से भितेरा पीलीभीत निवासी राजू पुत्र तारा चंद्र हॉल निवासी भितेरा पीलीभीत हाल निवासी बेलबाबा मंदिर रामपुर को 52 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने खुरियाखत्ता नंबर-8 बिन्दुखत्ता निवासी शेर सिंह पुत्र गोपाल सिंह को 109 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

वहीं लालकुआं पुलिस ने चेकिंग के दौरान राजेश सरकार उर्फ बिट्टू पुत्र निर्मल सरकार निवासी निर्मल कॉलोनी राजीव नगर लालकुआं को 112 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। कालाढूंगी पुलिस ने चेकिंग के दौरान जितेंद्र कश्यप पुत्र स्व. रामनाथ निवासी मुखानी को मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास से 10.38 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मुखानी पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान मोहित कश्यप पुत्र वीरपाल निवासी कृष्णा लोहा भंडार आरके टैंट हाउस रोड मुखानी को निहारिका बैंकट हाल बिठौरिया के पास 7.82 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी तस्करों को पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119