मोटाहल्दू… हक-हकूक परमिट की खनन सामग्री उतर रही क्रशरों में, वन विभाग की टीम ने एक डंपर को किया सीज
मोटाहल्दू(नैनीताल)। वन विभाग के सचल दल टीम ने मोटाहल्दू गेट के एक डंपर को अवैध रूप से परमिट से लाए गए खनन सामग्री को स्टोन क्रशर में उस वक्त पकड़ लिया, जब कांटे पर तौल कराने खड़ा था। जानकारी देते हुए वन विभाग के रेंजर चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि बुधवार को स्थानीय लोगों के लिए गौला नदी को स्थानीय ग्रामीणों के हक-हकूक तहत परमिट के आधार पर खोला गया था। लेकिन अधिकतर डंपर परमिट का दुरुपयोग कर स्टोन क्रशरों में खनन सामग्री उतार रहे हैं।
बुधवार को सचल दल टीम के ललित जोशी, भुवन तिवारी, देवेंद्र महरा आदि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हिमालया स्टोन क्रशर की ओर डंपर जाते दिखाई दिए। जैसे ही उन्होंने उनका पीछा किया तो वह इधर-उधर हो गए। जब स्टोन क्रशर में देखा गया तो एक डंपर संख्या यूपी 02डी-0632 स्टोन क्रशर तौल करा रहा था। तभी उन्होंने उक्त डंपर को स्टोन क्रशर में दबोच लिया। वन विभाग के रेंजर चन्दन सिंह अधिकारी ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। वहीं स्टोन क्रशर स्वामी को भी नोटिस जारी किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com