30 मई को अल्मोड़ा पहुंच रही मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

भव्य स्वागत की तैयारी शुरू, नंदा देवी परिसर में हुई बैठक

अल्मोड़ा 27 मई : बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की 23 वीं डोली रथ यात्रा तीस मई को अल्मोड़ा पहुंच रही है। यात्रा का यहां पलटन बाजार स्थित सिद्ध नौला में भव्य स्वागत किया जाएगा।
शुक्रवार को नंदादेवी मंदिर परिसर में हुई तैयारी बैठक में वक्ताओं ने बताया कि यह यात्रा 11 मई 2022 को हर की पैड़ी हरिद्वार से प्रारंभ हुई। 30 दिवसीय संपूर्ण उत्तराखंड देव दर्शन कार्यक्रम का समापन नौ जून गंगा दशहरा के अवसर पर होगा। उन्होंने बताया कि यह डोली यात्रा उत्तराखंड में 23 वीं बार पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी की नेतृत्व में तीस मई को पूर्व की भांति अल्मोड़ा पहुंचेगी। बैठक में तय किया गया कि डोली का स्वागत पलटन बाजार स्थित सिद्ध नौले पर पूरे रीति रिवाज के साथ किया जाएगा। उसके उपरांत यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए मां नंदा देवी मंदिर तक जाएगी। जहां यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को भोज कराया जाएगा। इसके बाद यात्रा घोड़ाखाल मंदिर को होते हुए हल्द्वानी को रवाना होगी। वक्ताओं ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में तीस मई को दोपहर बारह बजे यात्रा के स्वागत में सिद्ध नौला पहुंचने की अपील की है।
बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, सचिन कुमार टम्टा, प्रकाश रावत, मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, सुशील शाह, डा. जेसी दुर्गापाल , गंगा जोशी, भानु प्रकाश जोशी, पूरन रौतेला, प्रकाश जोशी आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन सचिन कुमार टम्टा व अध्यक्षता मनोज सनवाल द्वारा की गई। ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119