माघ मेले के लिए काठगोदाम से प्रयागराज तक स्पेशल ट्रेन की मांग -सांसद भट्ट ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
हल्द्वानी। आगामी माघ मेला को देखते हुए काठगोदाम से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने की मांग तेज हो गई है। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल–उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुरोध किया है।
सांसद भट्ट ने पत्र में उल्लेख किया कि क्षेत्रीय नागरिकों और श्रद्धालुओं की ओर से काठगोदाम से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग काफी समय से उठ रही है। उन्होंने बताया कि माघ मेला देश का एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं। इस दौरान काठगोदाम स्टेशन से भी बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज की यात्रा करते हैं।
सांसद ने कहा कि माघ मास के दौरान स्पेशल ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ ही उनकी यात्रा सुरक्षित और सुगम होगी। उन्होंने इस ट्रेन संचालन को जनहित में आवश्यक बताते हुए रेल मंत्रालय से शीघ्र निर्णय लेने की उम्मीद जताई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
बहु. किसान सेवा सहकारी समिति हल्द्वानी में नव-निर्वाचित संचालकों ने संभाला कार्यभार
दुःखद खबर -श्रद्धालुओं से भरी बस 70 मीटर गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत, कई घायल