गिरफ्तारी पर रोक लगाने हाईकोर्ट पहुंचे मुकेश बोरा मुश्किलें बढ़ीं -पीडि़ता ने की कैविएट दाखिल

खबर शेयर करें

नैनीताल। महिला के साथ दुष्कर्म तथा पोस्को मामले में फंसे नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं के अध्यक्ष मुकेश बोरा गिरफ्तारी पर रोक लगाने व उसके विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी पर रोक लगाने को हाईकोर्ट पहुंचे। इसकी भनक लगते ही पीडि़ता की ओर से कैविएट दाखिल कर दी गई है। बोरा की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। दुग्ध संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता मुकेश बोरा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। ऐसे में एडीजे कोर्ट हल्द्वानी से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद बोरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

जानें क्या है कैविएट

कैविएट का मतलब किसी व्यक्ति को पहले से ही सावधान करना, यह एक तरह की एहतियाती उपाय है। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है, जब किसी व्यक्ति को लगता है कि कोई और व्यक्ति उसके खिलाफ कोर्ट में कोई मामला दायर कर सकता है। कैविएट एक औपचारिक नोटिस होता है, जिसके जरिए किसी व्यक्ति को उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होने से पहले सूचना मिल जाती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119