भाजपा सरकार के 5 वर्ष पूर्ण होने पर गंगोलीहाट में लगा बहुउद्देशीय शिविर-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जनता को गिनाई 5 साल की सरकार की उपलब्धियां-
विधायक मीना गंगोला ने की अध्यक्षता-
विधायक ने कहां 5 साल में गंगोलीहाट विधानसभा में विकास की लहर दौड़ी-

शुक्रवार को गंगोलीहाट के दशाईथल स्थित हेलीपैड में भाजपा के 5 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें गंगोलीहाट विधानसभा के बेरीनाग, गणाई , पांखू , थल व गंगोलीहाट सहित पांचों मंडलों से सैकड़ों की संख्या में आम जनता वह कार्यकर्ता बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे ।भाजपा सरकार लगतार अपनी उपलब्धियां जनता तक पहुचा रही है वही सरकार के पाँच साल पूरे होने पर जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए कई विभाग मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल के माध्यम से बहुउद्देशीय शिविर को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की 5 साल में जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी । वही विधायक मीना गंगोला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और अपने संबोधन में लोगों को संबोधित करते हुए गंगोलीहाट विधानसभा में विगत 5 वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्यों की जानकारी दी और कहां की गंगोलीहाट विधानसभा में 300 करोड़ की पेयजल योजनाओं सहित गांव-गांव घर-घर सड़क पहुंचाने का कार्य सरकार ने किया है भाजपा सरकार की 5 साल की विकास की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट सुंदर सिंह तोमर ने बताया कि सरकार के पांच साल पूर्ण होने पर बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया है जिसमे 18 विभाग मौजूद रहे और तत्काल लोगो की समस्याओं का समाधान किया गया ।इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व गाइडलाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व गंगोलीहाट के प्रसिद्ध छोलियाओ ने छोलिया नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया ।इस दौरान बहुऊदेशीय शिविर में गंगोलीहाट ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगोला, बेरीनाग ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला, जिला पंचायत सदस्य दिवाकर रावल, नंदन बाफिला, पूर्व प्रमुख खुशाल सिंह भंडारी, भाजपा वरिष्ठ नेता दर्पण कुमार, हरीश चुफाल , तिलोक खाती, कृष्ण सिंह बोहरा, नीमा परगाई , रेनू चौधरी, भावना बिष्ट, हयात सिंह डसीला , रमेश बोहरा, भगवान चंद, इंद्र सिंह धानिक , पांचों मंडलों के मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह तोमर, तहसीलदार दिनेश कुटोला, खंड विकास अधिकारी आशा मेहता, खंड शिक्षा अधिकारी शिवदयाल, सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष वह कर्मचारी तथा आम जनता मौजूद रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119