मुनस्यारी के निहाल देवली का अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयन, चैंपियन ऑफ चैंपियन में गोल्ड मेडल मिलने के बाद मिला अवसर

खबर शेयर करें


मुनस्यारी में चारों तरफ खुशी का माहौल
खेल प्रेमियों ने कहा उत्तराखंड के लिए गौरव

मुनस्यारी।
महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित चैंपियन ऑफ चैंपियन के तहत राष्ट्रीय ताइक्वांडो गेम्स में मुनस्यारी निवासी गोल्ड मेडलिस्ट 14 वर्षीय निहाल देवली ने शुक्रवार की देर शाम गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
इस पदक के मिलने के बाद निहाल का इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है।
इस बात की खबर लगते ही मुनस्यारी के साथ ही पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर व्याप्त है।


ताईक्वांडो के क्षेत्र में कदम रखने से पहले निहाल देवली ने इसकी बारीकियां पिथौरागढ़ में ही सीखी है। उसी के फल स्वरुप निहाल राष्ट्रीय चैंपियन बनने के बाद वर्तमान में आर्टलरी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी नासिक महाराष्ट्र में ताइक्वांडो की विधा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण ले रहे है। इसी संस्थान के कोच रोहतास के निर्देशन में निहाल ने यह सफलता प्राप्त की है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मरम्मत के लिए लाया जा रहा हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिरा...


इस बीच 19 से 21 जुलाई 2023 तक महाराष्ट्र नासिक में हुए राष्ट्रीय स्तर के चैंपियंस आफ चैंपियंस गेम्स में कल देर रात्रि को खेले गए फाइनल मैच में निहाल का चयन गोल्ड मेडल जीतने के बाद किया गया है।
निहाल देवली ने गोल्ड मेडल जीतकर वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रवेश कर लिया है।
विकास खंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत वल्थी निवासी निहाल देवली की माता श्रीमती मुन्नी देवली, पिता जगदीश देवली चयन पर बेहद खुश है। उन्होने कहा कि हमारी इच्छा है कि निहाल दुनिया में भारत का नाम रोशन करे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आजू का जाइना बैटि, कब की अवा छ, गंगोलीहाट की पुनौली की प्रसिद्ध आठूँ के रंग में रमे ग्रामीण


आज निहाल जिस मुकाम पर पहुंचा है उसकी प्रथम सीढी के कोच रवि पाण्डेय रहे है। निहाल पिथौरागढ़ नगर के स्ट्रेफर्ड पब्लिक स्कूल का विद्यार्थी है।
कक्षा 10 में पढ़ता है।
उसके विद्यालय में भी आज खुशी का माहौल है।
निहाल का बड़ा भाई हितेस देवली भी ताइक्वांडो के क्षेत्र में नेशनल मेडलिस्ट है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो जुड़वा नाबालिग बहनों के साथ छेड़खानी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार


जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने निहाल देवली के इस सफलता पर प्रसंता व्यक्ति की है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही निहाल को उसके पैतृक गांव ग्राम पंचायत वल्थी में अभिनंदन एवं स्वागत समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ आगमन पर भी निहाल का स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने युवा पीढ़ी से निहाल से प्रेरणा लेने की बात कही।
कहा कि यह मुनस्यारी के लिए ही नहीं यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119