गहरी नींद में सो रहे दोस्त का गोली मारकर मर्डर, हत्यारोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

नशे और रुपयों को लेकर दो दोस्तों के बीच खूनी खेल खेला गया है। गहरी नींद में सो रहे दोस्त का युवक ने मर्डर कर दिया। हत्या करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कपिल हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों के बीच नशे और रुपयों को लेकर विवाद था। आम के बाग में सो रहे कपिल की कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर अंकित ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी से तमंचा और खोखा बरामद किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रुड़की के मंगलौर कोतवाली के गांव कुरड़ी निवासी संजय सैनी ने तहरीर देकर बताया था कि पुत्र कपिल सैनी को 28 जून को सुबह आठ बजे के आसपास अंकित चौधरी पुत्र सहसंरपाल निवासी झबीरन जट अपने साथ बाइक पर लेकर घर से गया था। करीब साढ़े ग्यारह बजे तक दोनों दोनों को एक साथ देखा गया था।  लेकिन उसके बाद दोनों का ही कुछ पता नहीं चल पाया। शाम करीब साढ़े छह बजे के आसपास ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गांव के एक आम के बाग में पुत्र का शव पड़ा है। पुत्र की कनपटी पर गोली का निशान मिला था। पुलिस ने अंकित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि नशे और पैसे को लेकर दोनों में कई बार विवाद हो चुका था। पुलिस का दावा है कि घटना के दिन दोनों ने साथ में नशा किया। फिर अंकित ने कपिल को खाना लाकर देने की बात कही थी और बाइक लेकर वहां से निकल गया था। वापसी में जब अंकित बाग पहुंचा तो कपिल चारपाई पर सो रहा था। सोते हुए अंकित ने कपिल की 315 बोर के तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह फरार हो गया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ा, साथी फरार

इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि दोनों दोस्त कपिल और अंकित में नशे और पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन चौहान, रफत अली, अपर उप निरीक्षक गजपाल राम, कांस्टेबल अरविंद बर्थवाल और रविंद्र खत्री शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119