नानकमत्ता में मिले अज्ञात शव के रहस्य से पर्दा उठा -घटना में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
नानकमत्ता। क्षेत्र में मिले अज्ञात शव के रहस्य से पर्दा उठ गया है, घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक नवंबर 2024 को थाना नानकमत्ता में सूचना प्राप्त हुई की करतार सिंह की बगिया ग्राम सिद्धा में झाडिय़ों के पास एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है, सूचना पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे लेकर शव की शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक के सिर, चेहरे, शरीर में चोटों के काफी निशान थे। प्रथम दृष्टया मृतक की अज्ञात द्वारा हत्या किया जाना स्पष्ट हो रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने शव की शिनाख्त शीघ्र करने के आदेश दिये।
अज्ञात शव की शिनाख्त हीरा सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी चौड़ाकोट थाना पाटी जिला चम्पावत हाल निवासी नानकमत्ता बाजार के रूप में चार नवंबर को हुई। मृतक के पिता केसर सिंह पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम चौराकोट थाना पाटी जिला चंपावत की लिखित तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर घटना के खुलासे के लिए लगभग 150 लोगों से पूछताछ एवं लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की गयी। गहन जांच के बाद आरोपी विजयपाल (29) पुत्र नन्हेलाल निवासी गरगईया, थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश तथा दूसरे आरोपी अजय (21) वर्षीय पुत्र पप्पू भारती ग्राम सिद्धा नवादिया, बिजली कॉलोनी थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंह नगर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को 9 नवंबर बीते शनिवार को हिरासत में ले लिया तथा मुकदमें में धारा 3(5) बीएनएस की वृद्धि कर दी गयी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बयाया कि शराब के नशे में हीरा सिंह की हत्या कर दी थी। घटना में प्रयुक्त बेल्ट पूर्व में ही कब्जे में पुलिस ने ले ली थी तथा बीते शनिवार को घटना में प्रयुक्त ईंट (आला कत्ल), तथा मृतक के कपडे (सर्ट व टी-सर्ट) चप्पल, आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com