नैनीताल…नव विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

खबर शेयर करें

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र निवासी एक नव विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला की ओर से इस मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी गई है। जिसमें उसने पति समेत ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर तल्लीताल पुलिस ने  महिला के पति समेत अन्य परिजनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, तल्लीताल निवासी आस्था चौरसिया का विवाह 13 जनवरी 2022 को शिवनगर, दादी का फाटक, जयपुर राजस्थान निवासी अनिरूद्ध माहेश्वरी के साथ हुआ था।


  महिला ने आरोप लगाया कि कुछ समय बाद ही उसका पति अनिरूद्ध माहेश्वरी, सास सुनीता और ननद गरिमा की ओर से उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।  उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उसके साथ ससुरालियों की ओर से गाली-गलौच एवं मारपीट की जाने लगी। जिसके बाद वह घर छोड़कर मायके आ गई। महिला ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ राहिताश सिंह सागर ने बताया कि प्रकरण में आईपीसी की संबंधित धाराओं में महिला के पति, सास एवं ननद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119