दहशत का पर्याय बने कुख्यात आईटीआई गैंग की गुंडागर्दी पर नैनीताल पुलिस ने लगाई लगाम -4 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दहशत का पर्याय बने कुख्यात आईटीआई गैंग की गुंडागर्दी पर नैनीताल पुलिस ने लगाम कस दी है। नैनीताल पुलिस ने आईटीआई गैंग लीडर सहित 4 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए गैंग लीडर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी अधीनस्थों को अपराधियों के आपराधिक क्रियाकलापों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने गैंग लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलबीर सिंह बिष्ट निवासी गैस गोदाम छड़ायल हल्द्वानी सहित गैंग के 4 सदस्यों का एक सुसंगठित गिरोह चिन्हित किया। इस गिरोह का मुख्य लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट है, जबकि आदित्य नेगी (25), देवेन्द्र सिंह बोरा (22) और नवीन सिंह मेहरा (21) सदस्य हैं। गैंग के सभी सदस्य थाना क्षेत्रान्तर्गत मानव शरीर एवं सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त हैं। पुलिस के मुताबिक यह गैंग एकजुट होकर नियमित रूप से अपराध करते है, जिनका मुख्य उद्देश्य जनता के साथ लड़ाई झगड़ा, मारपीट करना, डराना धमकाना, सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग करना, तलवारबाजी, चाकूबाजी व लूट की घटना कर लोगों में भय पैदा करना था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम संग नानकसागर डैम में कूदी महिला, युवकों ने बचाया

यह गैंग हल्द्वानी क्षेत्र के अंतर्गत आईटीआई गैंग के नाम से कुख्यात था। इनके कृत्यों से क्षेत्र की जनता व आम जनमानस में भय व्याप्त था। न्यायहित एवं जनहित में इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने गैंग का गैंगचार्ट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए गैंग के लीडर व अन्य सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया। एसएसपी मीणा के सख्त निर्देश एवं शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश पर गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार को शीतल होटल के पास टीपी नगर से आईटीआई गैंग के लीडर सहित सभी 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। नैनीताल पुलिस ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि गुंडागर्दी करने वाले चाहे जितने भी ताकतवर क्यों न हो, कानून से नहीं बच सकते। नैनीताल पुलिस की सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119