नैनीताल पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार -मोतीनगर के पास 48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे “मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान करीब 48 लाख रुपए मूल्य की 162.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मीणा के निर्देश पर जनपदभर में नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने और चेन को तोड़ने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अमर चन्द शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीम ने यह कार्रवाई की।
टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 162.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है —
1️⃣ तस्लीम खान, पुत्र नन्हे खान, निवासी ग्राम रोहनिया, थाना बहेड़ी, जिला बरेली (उ.प्र.), उम्र 36 वर्ष
2️⃣ मो. राशिद खान, पुत्र आलम साह, निवासी ग्राम परेवा वैश्य, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत (उ.प्र.), उम्र 25 वर्ष
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे यह स्मैक शीशगढ़, जिला बरेली (उ.प्र.) से खरीदकर हल्द्वानी में बेचने के लिए लाए थे।
बरामदगी में शामिल:
तस्लीम खान से 89.67 ग्राम अवैध स्मैक
राशिद खान से 72.47 ग्राम अवैध स्मैक
एक मोटरसाइकिल (UP25CY 0703, स्प्लेंडर)
इस मामले में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 355/2025, धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम:
उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा (चौकी प्रभारी मण्डी),
उपनिरीक्षक राजेश जोशी (प्रभारी एसओजी),
कांस्टेबल अमर सिंह, मो. अजहर, संतोष बिष्ट, भूपेन्द्र ज्येष्ठा, अरुण राठौर (सभी एसओजी/कोतवाली हल्द्वानी)।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को ₹2,500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com