गंगोलीहाट में नल-नील ने बांधी समुद्र में पुल
हरगोविंद रावल
गंगोलीहाट। श्रीमहाकाली दरबार रामलीला कमेटी एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा रामलीला मंचन में मंदोदरी रावण संवाद, विभीषण रावण संवाद, विभीषण का श्रणागत होना, विभीषण राम संवाद, समुद्र राम संवाद, नल नील द्वारा समुद्र में पुल बांधना, अंगद का लंका में प्रवेश, अंगद रावण संवाद तक के दृश्यों का मंचन किया गया इस अवसर पर अन्ना संगीत प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु बालिकाओं तथा रायबहादुर पूरन लाल शाह विवेकानंद इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा भक्ति पर आधारित रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मंचन देखने के लिए संख्या मे भीड उमड़ रही है।
कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल, उपाध्यक्ष विजय शाह ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है मुख्य निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल सूबेदार मोहन सिंह रावल सचिव किशन उप्रेती कैलाश सिंह आदि के निर्देशन में लीला का संचालन वीरेंद्र रावल एवं किशन पाठक द्वारा किया जा रहा है हारमोनियम पर श्यामाचरण उप्रेती एवं तबले पर विशाल कुमार द्वारा संगत दी जा रही है लाइट व साउंड की व्यवस्था दे रहे अनिल सान्याल द्वारा प्रतिदिन की लीला का लाइव प्रसारण किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com