गंगोलीहाट में मनाया राष्ट्रीय पंचायत दिवस-


गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
रविवार को विकास खंड की समस्त न्याय पंचायतों की 117 पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस का आयोजन किया गया ।न्याय पंचायत मुख्यालय के गावो में विकास खंड के समस्त विभाग कृषि उद्यान सहकारिता पशुपालन ग्राम विकास विभागो द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं को जानकारियां दी।
एवम बीज. खाद .कृषि उपकरण वितरित किए कृषि विभाग द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण एवम आवेदन कराया गया।न्याय पंचायत jakhni उप्रेती में खंड विकास अधिकारी आशा मेहता ए डी ओ गणेश रावत कृषि अधिकारी विनीत चंद.राजीव प्रजापति उद्यान प्रभारी बी पी गोस्वामी पशु पालन अधिकारी रमा आर्या ग्राम पंचायत अधिकारि हेम पाठक उपस्थित रहे।
विकास खंड की सभी ग्राम सभाओं पंचायत राज दिवस मनाया गया जिसमे पोखरी में राजकुवार कंडारी रिठायत में चंद्रा मेहता बुगली में गिरीश गहतोड़ी चहज सचिन बोहरा मनोहर चन्याल हीरा मेहता सतीश गिरी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com