ग्राफिक एरा भीमताल में ‘राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह’ का शुभारम्भ

खबर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का शुभारम्भ दिनांक 21 अक्टूबर-2024 से शुरू हो गया है। सप्ताह का शुभारम्भ परिसर निदेशक प्रो० अनिल कुमार नायर कर्नल (से०नि) एवं कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ० हिमांशु जोशी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

सप्ताह के प्रथम दिवस में विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, क्विज, डिबेट आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21. अक्टूबर से चलने वाले फार्मेसी सप्ताह रॉबर्ट जे० रूथ की याद में मनाया जाता है। उनके द्वारा दिए गए योगदानों को सम्मान देना है और इसके साथ ही फार्मेसी के पेशे को बढ़ावा देना है। इस पूरे सप्ताह में छात्रों द्वारा सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम एवं औद्योगिक भ्रमण किया जायेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की

इस अवसर पर परिसर निदेशक, फार्मेसी प्रधानाचार्य एवं फार्मेसी विभाग समस्त शिक्षकों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया एवं सामाजिक जागरूकता करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119