नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने हल्द्वानी में निकाली तिरंगा यात्रा-
हल्द्वानी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को हल्द्वानी में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के पदाधिकारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। यूनियन से जुड़े पत्रकारों ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए तिकोनियां से तिरंगा यात्रा निकाली। भारत माता की जय और वन्दे मातरम के जयकारे लगाते हुए नैनीताल रोड होते हुए तिरंगा यात्रा तिकोनियां चौराहे से लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। इस मौके पर यूनियन की जिलाध्यक्ष दया जोशी ने कहा कि जिन लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी जान की कुर्बानी लगाकर हम लोगों को आजादी दी है आज के दिन उन्हें ज्ञात करने का हम सभी लोगों का कर्तव्य है। जिला सचिव धर्मानंद खोलिया ने यूनियन के सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि 15 अगस्त के दिन हम अपने उन वीर शहीदों को याद करें जिन्होंने हमें आजादी दिलाई है। जिला प्रचार मंत्री ईश्वरी दत्त भट्ट ने कहा कि 15 अगस्त प्रतिवर्ष हमे उन शहीदों को की याद दिलाता है जिन्होंने हमें आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार पूरन रूवाली, विजय गुप्ता, शंकर पांडे, भास्कर मिश्रा, सुरेन्द्र मौर्या, अरशद अली, शरद पांडे, डॉ. वारसी, नवीन पन्त, हुकुम सिंह कुंवर, ज्ञानेन्द्र जोशी, गिरीश लोहनी आदि तमाम पत्रकार व अन्य सहयोगी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com