प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पखवाड़े के अंतर्गत एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में एनसीसी कैडेट्स ने दुकानदारों को बांटे पेपर बैग

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। विश्व प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पखवाड़ा के अवसर पर एस.एस.जे. परिसर अल्मोड़ा में एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर ले.डॉ ममता पंत के निर्देशन में 24 यू. के. बालिका वाहिनी अल्मोड़ा के कैडेट्स द्वारा स्थानीय दुकानदारों को पेपर बैग वितरित किए गए ।
एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर ले.डॉ.ममता पंत द्वारा कहा गया कि प्लास्टिक प्रदूषण प्लास्टिक के कचरे से उत्पन्न होता है, आज के समय में यह विकराल रुप धारण कर चुका है और दिन-प्रतिदिन यह बढ़ता ही जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाजार से सामान खरीदते समय हम प्लास्टिक बैग की जगह जूट, कपड़े या पेपर से बने बैगों का इस्तेमाल कर सकते हैैं
और साथ ही कोशिश यह करें कि जब हम घर से बाजार सामान खरीदने जाएं तो अपने साथ एक जूट या कपड़े का बैग भी लेकर जाएं।


इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा अपने पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु प्रतिज्ञा ली गई और साथ ही दुकानदारों को पेपर बैग बॉंटते समय उनसे भी यह अपील की गई कि वह भी हमारे प्रिय देश भारतवर्ष को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशी भाकुनी, अंडर ऑफिसर संगीता तिवारी ,अंडर ऑफिसर प्रीति पांडे , अंडर ऑफिसर डिंपल,सार्जेंट माला गुप्ता, एवं अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119