एनसीसी नैनी ने जीता फाइनल क्रिकेट मैच

नैनी/जागेश्वर। नीलग्रीव स्टेडियम चमुवा में मंगलवार को जागेश्वर और एनसीसी नैनी के बीच शानदार फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें एनसीसी नैनी ने पहले बल्लेबाजी कर 194 रनों की पारी खेली और जागेश्वर की टीम के सामने जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य रखा। जागेश्वर की टीम इस लक्ष्य का सामना करने में असफल रही और एनसीसी नैनी की टीम ने जीत हासिल कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर सैकड़ो दर्शकों का मन मोह लिया।
वहीं ग्राम चालीस खोला से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मनीष नेगी ने कमेटी को 5000 कि धनराशि दी और साथ ही विजेता व उपविजेता टीम को बधाई दी। वहां उपस्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बिशन सिंह बिष्ट ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों के अलावा तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com