बच्चों की दवा में लापरवाही अस्वीकार्य : डॉ. धन सिंह रावत

खबर शेयर करें

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि राज्य सरकार बच्चों की दवाओं को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का राज्य में पूरी गंभीरता से पालन किया जा रहा है।

डॉ. रावत ने बताया कि सभी चिकित्सकों और औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिबंधित सिरप न तो लिखें और न ही बेचें। यह कदम बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की दिशा में उठाया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बदरीनाथ में फिर गिरी बर्फ, बढ़ी ठंडक -चमोली-रुद्रप्रयाग में मौसम ने ली करवट

जनता से अपील : डॉक्टर की सलाह के बिना न दें दवा

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफ.डी.ए.) ने राज्यभर में कफ सिरप की सैंपलिंग शुरू कर दी है। अपर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने आमजन से अपील की है कि वे डॉक्टर की सलाह के बिना बच्चों को कोई भी दवा न दें।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल: 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि यदि किसी दवा के सेवन के बाद प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल से संपर्क करें। सरकार बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सतर्क है और किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119