नेहरू युवा केंद्र ने कराई ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
नेहरू युवा केंद्र पिथौरागढ़ द्वारा गंगोलीहाट के तारा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज तामानौली मैं ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता कराई ।जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोखरी,राजकीय कन्या विद्यालय तामानौली, व तारा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज तामानौली स्कूलों ने प्रतिभाग किया तथा हर प्रतियोगिता में दो दो टीम बनाई गई बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग की ।कबड्डी बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग,खो खो बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग ,400 मीटर रेस में बालक तथा बालिका वर्ग का कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
तारा आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज तामानौली के बालक वर्ग ने वॉलीबॉल में विजय प्राप्त की वही राजकीय कन्या विद्यालय से बालिकाओं ने वॉलीबॉल में विजय प्राप्त की और 400 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में
प्रथम स्थान नेहा बिष्ट राजकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय पोखरी द्वितीय स्थान मानसी खाती राजकीय कन्या विद्यालय तामानौली,तृतीय स्थान रिया बिष्ट राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोखरी ,400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान राहुल सिंह खाती,
द्वितीय स्थान जीवन सिंह खाती, व तृतीय स्थान मोहित बोरा ने प्राप्त किया ।राजकीय कन्या विद्यालय तामानौली से खो-खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग ने , तारा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज तामानौली से बालक वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय कन्या विद्यालय तामानौली, बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में तारा राजकीय आदर्श विद्यालय तामानौली ने बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की ।जीतने वालों को मेडल्स तथा शील्ड सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया ।इस दौरान अतिथियों में चारु चंद्र पांडे,
कमल जोशी ,आनंद सिंह ओली, मेघा कोहली, दीपा मेहरा , पी टी आई मोहन ग्वासीकोटीपी ,अकरम अली
को शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।वही कार्यक्रम में सहयोग करने वालो में पूर्व नेहरू युवा केंद्र के दयाल कुमार, सचिन सिंह बिष्ट, आशीष कोहली ,
स्वयंसेवक संगीता, सुभाष सिंह बिष्ट ,निशा पन्त ,संदीप कुमार सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों ने तथा बच्चों ने अपना भरपूर सहयोग दिया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com