पड़ोसी मां-बेटे पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाने का आरोप
काशीपुर। एक युवती ने पड़ोसी मां-बेटे पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने, उसे बदनाम करने व और उसके घर पर ईंट-पत्थर बरसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है।
मोहल्ला मंझरा निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता की मृत्यु सात साल पूर्व हो गयी थी। उसके पड़ोसी सुन्दरी देवी पत्नी मोहन आये दिन उसे अपने लडक़े मोनू सैनी के साथ शादी करने का दबाव बनाती है और आये दिन उसे व उसके परिवार को अपने लडक़े से शादी करने के लिये परेशान कर उसे बदनाम करने के लिये गन्दे-गन्दे आरोप लगाते हैं। आरोप लगाया कि 1 नवंबर 2024 की रात्रि के लगभग 10 बजे मोनू सैनी उसके घर के सामने आकर तथा अपनी छत पर चढक़र उसके घर पर ईंट-पत्थर बरसाने लगा तथा उसे व उसके परिवार को गन्दी-गन्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसका वीडियो उसके पास उसके मोबाइल में है। युवती ने बताया कि उक्त घटना की सूचना उसने डायल 112 में भी दी तथा कई बार चौकी में भी शिकायत करने गयी, परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।
उक्त मोनू नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है, उसे घर से बाहर नहीं निकलने देता, आये दिन उस पर अपने साथ जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाकर उसका पीछा करता है। उसे घर से बाहर जाने में भी डर लगता है। उसकी मां मजदूरी कर अपना व परिवार का पेट पालती है। उक्त मोनू उसे कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है। पुलिस ने तहरीर के पुलिस ने मां-बेटे के के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com