युवक की मौत मामले में पड़ोसी पर मुकदमा
हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में 14 नवंबर को हुए सड़क हादसे में वनभूलपुरा निवासी एक युवक की मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार की ओर से अब मामले में पड़ोसी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मृतक की मां आशा निवासी गफूर बस्ती वनभूलपुरा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका बेटा साहिल अपने पड़ोसी नब्बू के साथ मजदूरी करने गौलापार गया हुआ था। वापसी में लौटते वक्त एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में साहिल की मौत हो गई थी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूटी पड़ोसी नब्बू चला रहा था। लेकिन घटना के बाद नब्बू ने साहिल को गंभीर हालत में छोड़कर मौके से भागने की कोशिश की। नब्बू अगर समय पर उन्हें सूचना देता तो साहिल की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों ने घटना को छुपाने का पड़ोसी पर आरोप लगाया। एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि पड़ोसी नब्बू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com