सल्ला-भाटकोट क्षेत्र में बने नई सड़के -जिपं सदस्य शैलजा चम्याल ने पीएमजीएसवाई ईई को सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें

नैनी/जागेश्वर। जिला पंचायत सदस्य सल्ला-भाटकोट शैलजा चम्याल ने क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण, डामरीकरण एवं पुरानी सड़कों के सुधार की मांग को लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि सड़कें न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन अत्यधिक बढ़ गया है और कई गांव आज लगभग खाली हो चुके हैं। सड़क के अभाव में युवा सरकार की रोजगार योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  4502 घरों की जांच, सात कंटेनरों में मिला डेंगू मच्छरों का लार्वा

शैलजा ने बताया कि मौजूदा हालात में दिव्यांग, बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को सड़क तक पहुंचाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। डोली जैसे पारंपरिक साधनों के लिए भी अब लोग नहीं मिल पा रहे, क्योंकि पलायन के चलते जनशक्ति की भारी कमी है।

उन्होंने कहा कि गांवों में साग-सब्जी, फल-फूल जैसी खाद्य सामग्री परिवहन सुविधा के अभाव में सड़ जाती है, क्योंकि सामग्री की तुलना में सड़क तक पहुंचाने में अधिक भाड़ा देना पड़ता है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  केमिस्ट क्लब लालकुआं की बैठक संपन्न, दवा विक्रेताओं पर अनावश्यक कार्रवाई पर जताया रोष

शैलजा चम्याल ने बताया कि पिछले छह-सात वर्षों में पीएमजीएसवाई के तहत क्षेत्र में एक भी नई सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, और न ही कच्चे मार्गों का डामरीकरण किया गया है, जो बेहद चिंता का विषय है।

उन्होंने मांग की कि तिमुरी, पभ्या, बड़वाटाना, हटौला, खड्यारी, डूंगरलेख, पतलचौरा, तरूला, बालीबगढ़, कटौजी, रूपिकूड़ा, तल्ली सेराघाट, बमोरी, कटौंजिया, भनलगांव, घुनयोली, झिरकोट, भंजर और खाटबे जैसे गांवों तक शीघ्र सड़क पहुंचाई जाए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नगर निगम परिसर में आज से चार दिवसीय स्वदेशी दीवाली मेला शुरू

साथ ही उन्होंने सेराघाट-नैनी मोटर मार्ग और मंगलता-थिकलना मोटर मार्ग की दशा सुधारने की भी मांग की।

जिपं सदस्य ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते गांवों में सड़कों का निर्माण नहीं हुआ, तो पलायन और तेजी से बढ़ेगा।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119