दो सप्ताह पहले बाजार को निकली युवती का सुराग नहीं
चम्पावत। टनकपुर नगर क्षेत्र की एक युवती दो सप्ताह से लापता है। पिता ने कोतवाली में पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई है। बीते शनिवार की रात रात टनकपुर नगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री बीते 21 दिसंबर को घर से बाजार जाने के लिए निकली थी। लेकिन इसके बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं है।
सभी संभावित स्थानों पर उसकी ढूंढ खोज के बावजदू कोई सुराग नहीं मिला है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की एक मित्र भी उसी दिन से लापता है। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई है। मामले का पता लगाया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com