कोविड 19 से संक्रमित हुए पत्रकारों के लिए चिकित्सीय सहायता हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
देहरादून:-उत्तराखंड में काल का रूप धारण कर कोरोना ने कहर बरपा रखा है ऐसे में फ्रंट लाइन वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे राज्य के कई पत्रकारों पर भी कोरोना की गाज गिर चुकी है विषम परिस्थितियों में भी एक योद्धा के रूप में निरंतर कार्य करने वाले पत्रकारों की अब उत्तराखंड सरकार ने भी सुध लेनी शुरू कर दी है राज्य सरकार ने अघोषित फ्रंट लाइन वारियर्स सभी मीडियाकर्मियों के लिए एक अच्छी पहल की है,राज्य सरकार ने कोविड 19 से संक्रमित हुए पत्रकारों के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिला सूचना अधिकारी को उनके संबंधित जिले हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है।
वहीँ मुख्यालय स्तर पर कार्यरत मीडियकर्मियों हेतु अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। महानिदेशक सूचना द्वारा जारी आदेशों में उन्होंने प्रत्येक जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया है की वह संलग्न प्रारूप में सूचनाएं एकत्र कर व्हाट्सप्प ग्रुप कोविड -19 में प्रतिदिन शाम तक सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com