नोएडा दंपति ने फर्जी गिफ्ट डीड से हथिया ली कीमती संपत्ति, जांच में खुला फर्जीवाड़ा — केस दर्ज
देहरादून। नोएडा के एक दंपति द्वारा फर्जी गिफ्ट डीड के माध्यम से देहरादून में कीमती संपत्ति अपने नाम कराने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज होने पर हुई जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। मामले में आरोपी दंपति के खिलाफ सब-रजिस्ट्रार ने शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सब-रजिस्ट्रार तृतीय रिया वर्मा ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एआईजी निबंधन और जिलाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर कुछ संदिग्ध विक्रय पत्रों की जांच की गई। जांच में पता चला कि ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा-1 स्थित टाटा स्टील ऑफिसर्स एन्क्लेव के निवासी राजीव अग्रवाल और उनकी पत्नी पूजा अग्रवाल ने देहरादून रजिस्ट्री कार्यालय में गिफ्ट डीड के माध्यम से दो संपत्तियां अपने नाम कराई थीं।
गिफ्ट डीड का अधिकार गाजियाबाद के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय द्वितीय में पंजीकृत होना बताया गया था, लेकिन विभाग ने जब जारी अटार्नी की जांच गाजियाबाद से करवाई, तो दस्तावेज फर्जी पाए गए। जांच में स्पष्ट हुआ कि राजीव अग्रवाल को संपत्तियां उपहार में देने का कोई वैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं था।
शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर राजीव अग्रवाल और पूजा अग्रवाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब दस्तावेजों की तकनीकी जांच और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की गहराई से पड़ताल कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई -अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे दो डंपरों को पकड़ा