मंगलवार को सभी दोपहिया वाहनों को नैनीताल जाने की अनुमति नहीं-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एसपी ने  मंगलवार को सभी दोपहिया वाहनों को नैनीताल जाने के लिए प्रतिबंधित क्या है उन्होंने कहा ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिस संबंध में राजकीय अवकाश भी घोषित किया गया है। पर्यटन सीजन तथा अवकाश होने के कारण नैनीताल रोड में पर्यटकों का आवागमन रहता है। विगत वर्षों से यह संज्ञान में आया है कि जनपद तथा सरहदीय जनपदों से कुछ हुड़दंग मचाने वाले लोगों द्वारा बाईकों में सवार होकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाम की स्थिति उत्पन्न की जाती है।

जिस कारण कल  मंगलवार को नैनीताल जाने वाले सभी दो पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। सभी सम्मानित जनता से अपील की जाती है कि यदि आप कल नैनीताल घूमने का प्लान बना रहें हैं तो कृपया दो पहिए वाहनों से न जाएं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लूडो में लाखों रुपये हारी युवती ने बीएससी की छात्रा ने कमरे में लगाई फांसी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119