ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस की NSS टीम ने वृद्धाश्रम में मनाया दीपावली उत्सव

खबर शेयर करें

-प्रेम, संगीत और सेवा की रोशनी से जगमगाया “आश्रय सेवा समिति” वृद्धाश्रम

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस की एनएसएस टीम ने इस वर्ष दीपावली का पर्व “आश्रय सेवा समिति” वृद्धाश्रम, हल्द्वानी में मनाकर बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को प्रेम, संगीत और स्नेह की रोशनी से भर दिया, जिससे दीपावली का असली अर्थ “प्रेम और करुणा” के रूप में साकार हुआ।

स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम को रंग-बिरंगी रंगोलियों से सजाया, पारंपरिक घीरे डिजाइन से द्वारों को अलंकृत किया और वहां की मातृसमान महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचाई। सभी ने मिलकर पहाड़ी गीतों पर नृत्य और संगीत का आनंद लिया, जिससे एक पारिवारिक वातावरण बना और हर चेहरा खुशियों से दमक उठा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार एस्कॉर्ट वाहन से टकराई, पूरी तरह स्वस्थ

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एनएसएस इकाई ने “ग्रीन दिवाली” पहल के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया, जिससे प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का संदेश प्रसारित हुआ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चेन और मोबाइल फोन छीनने वाला आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार- आरोपी ने चेन व मोबाइल 40 हजार में हरियाणा निवासी दोस्त को बेचा

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर्स डॉ. अमित मित्तल और डॉ. संतोषी सेन गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ। वृद्धाश्रम के निवासियों ने स्वयंसेवकों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर ने एनएसएस के मूलमंत्र “Not Me But You” की भावना को साकार किया — सेवा, प्रेम और मानवता के माध्यम से दीपावली मनाने का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवक के एक तरफा प्यार से शिक्षण संस्थान की छात्रा परेशान

कैंपस निदेशक प्रो. (कर्नल) अनिल नायर (सेवानिवृत्त) ने एनएसएस टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल समाज में सकारात्मकता फैलाती है, बल्कि छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी प्रबल करती है।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119