उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी न्यामित्र हेल्पलाइन

Ad
खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एक ग्राम, एक पैरा लिगल स्वयं सेवक के लक्ष्य के साथ न्यायमित्र हेल्पलाइन प्रारंभ करने की ओर अग्रसर है। जिससे कि लोगों को विधिक सहायता आसानी से मिल सकेगी। ये जानकारी उततरांचल विवि के लॉ कालेज में भावी न्यायमित्रों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीप मणी त्रिपाठी ने दी।

उन्होंने कहा कि विधिक सहायता जेलों में अपने न्याय की बाट जोह रहे कैदियों का न केवल मूल अधिकार है, बल्कि सर्वाधिक आवश्यकता भी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की 12 जिलों में लगभग 5525 से अधिक कैदी हैं। निष्पक्ष सुनवाई के लिए विधिक सहायता जरूरी है। उन्होंने जिला राज्य एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरणों की ओर से विधिक सहायता एवं जागरूकता के लिए संचालित विभिन्न योजना की भी जानकारी दी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119