कैंटर की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

खबर शेयर करें

नानकमत्ता। कैंटर की चपेट में आने से एक  साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जानकारी के अनुशार देर शाम नानकमत्ता बाजार से एक टैंकर संख्या यूके05सीए-1760 नगला गांव की ओर आ रहा था। नगला गांव के चौराहे के पास साइकिल सवार हरदेव सिंह पुत्र स्व. बाधूराम 75 उसकी चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना के बाद टैंकर चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर 108 से अस्पताल भेजा, जहां शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार आज शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराया जायेगा। इस घटना से वृद्ध के परिजनों में कोहराम मचा है। इधर पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119